‘सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम’ प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम ‘उन्नयन’ का आयोजन संपन्न
लखनऊ, 15 जुलाई
‘वैसे तो 12वीं पास करने के बाद बच्चे इंजीनियरिंग अथवा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेते हैं। लेकिन भविष्य को लेकर आपके बच्चे में आठवीं, नौवीं क्लास में जाते ही ये सारे लक्षण दिखने लगते हैं। अत: अपने बच्चों के टैलेंट को बचपन में ही पहचानिए और उसे उसके टैलेंट के अनुसार उसी उम्र में उचित मार्गदर्शन देना शुरू कीजिए।’ इंडियन पोस्टल सर्विस 2001 बैच के वरिष्ठ अधिकारी राजीव उमराव ने रविवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम’ के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम ‘उन्नयन’ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अपना दल (एस) के विधायक एवं उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, विधायक करण सिंह पटेल व नरेंद्र वर्मा के अलावा वरिष्ठ अधिकारी पीयूष वर्मा, संस्था के संयोजक अमरेश कुमार, अदिती उमराव, जय शंकर वर्मा, अपना दल (एस) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल, आईपीएस अधिकारी विक्रांत वीर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए। इस मौके पर 2018 बैच के यूपीएससी पास करने वाले आशीष गंगवार और ऋतुराज सिंह भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए: अंजू कटियार के बारे में यह भी जानिए, फिर कीजिए फैसला
क्या है ‘सरदार पटेल स्टूडेंट सपोर्ट प्रोग्राम’:
समाज के कई प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों द्वारा आरम्भ किया हुआ एक प्रयास है, जिसके अंतर्गत हर साल पूरे देश से, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के ऐसे बच्चों का चयन किया जाता है, जो प्रतिभाशाली हैं और गंभीरता के साथ सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे बच्चों का चयन कर दिल्ली स्थित सरदार पटेल सिविल सर्विस हॉस्टल में रखा जाता है और उनकी शैक्षिक मेंटरिंग से लेकर खाना-पीना रहना हर एक चीज का खर्च इस संस्था द्वारा समाज के प्रतिष्ठित दानदाताओं से प्राप्त सहायता राशि के माध्यम से उठाया जाता है।
यह भी पढ़िए: नीतीश या अखिलेश, किसका सामाजिक न्याय का मॉडल बेहतर है?
छात्रों की तैयारी के दौरान लगातार उन अधिकारियों द्वारा मेंटरिंग की जाती है जो पूर्व में सिविल सेवा परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं और सेवारत हैं। वर्ष 2015 से शुरू इस प्रोग्राम के तहत वर्ष 2015 में 1 छात्र, वर्ष 2016 में 14 में से 3, वर्ष 2017 में 12 में से 3 छात्र और वर्ष 2018-19 में 14 में से 5 छात्रों का चयन सिविल सर्विस में हुआ है। वर्ष 2019-20 में इस प्रोग्राम के तहत 30 मेधावी प्रतियोगियों को लेने की योजना है।
यह भी पढ़िए: मुकुट बिहारी का होगा ‘डिमोशन’ या स्वतंत्रदेव सिंह का ‘प्रमोशन’
यदि आप इस प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं तो व्हॉट्सएप नंबर 9532748860 के जरिए संस्था के संयोजक अमरेश कुमार को संदेश भेजकर सपोर्ट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं।