महासभा ने नियुक्त किये 6 नये कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष
यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी डा. अनूप पटेल ने आज लखनऊ में प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में ऐलान किया कि जातिवार-जनगणना हुये बिना जनगणना कराना देश के लिये घातक है। जाति-जनगणना के मसले पर विपक्ष ईमानदार नहीं है, क्योंकि इनकी सरकारों में भी जाति-जनगणना नहीं हो रही है।
बिना आंकड़े के सरकार ईडब्लूएस कोटा लागू कर देती है, लेकिन ओबीसी आरक्षण को आबादी के आधार पर बढ़ाने की जगह ख़त्म कर रही है। केंद्रीय स्तर पर ओबीसी वर्ग के लाखों पद खाली हैं और ऐसा ओबीसी वर्ग के प्रधानमंत्री के रहते हो रहा है। लेटरल इंट्री से आरक्षण की मूल भावना ख़त्म हो रही है, जो नाकाबिले बर्दाश्त है।
ओबीसी महासभा ने आज प्रदेश मे 6 कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। हरदोई से मिथिलेश कुमार, ललितपुर से पुष्पेंद्रलोधी,मुजफ्फरनगर से ईश्वरप्रसाद पटेल, जौनपुर से आरएस पाल, कुशीनगर से चन्दन विश्वकर्मा, सुल्तानपुर से राधेश्याम यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुये।
ओबीसी महासभा के कोर कमेटी के सदस्य पुष्पराज पटेल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को काडर दिया और संगठन के विस्तार के पहलुओं पर बात रखी।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील निषाद ने जातीय संगठन ख़त्म कर ओबीसी महासभा को मजबूत करने को कहा। इसके अलावा कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डा. रामनिवास वर्मा, अरुण वर्मा, राष्ट्रीय सचिव माया सिंह, प्रदेश महासचिव मिथलेश कुमार, कोषाध्यक्ष आईपी पटेल व युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राजपूत ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।