मिर्ज़ापुर, 16 जनवरी
“वर्तमान में देश में खेलों का स्वर्णिम युग चल रहा है। हमारे खिलाडी़ दुनिया के किसी भी हिस्से में नये नये प्रतिस्पर्धा में नया नया कीर्तिमान रच रहे हैं।” केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को चुनार विधानसभा स्थित ग्राम कोलना के सरदार पटेल इण्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित विंध्य खेल महोत्सव के दौरान यह विचार व्यक्त किया।
बता दे कि अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में विंध्य खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपास्थित मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खेल में आए हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जब दुनिया में हमारे खिलाडी नित नये कीर्तिमान रच रहे हैं। तो ऐसी स्थिति में हमारे मिर्ज़ापुर जनपद के युवा कैसे पीछे रह सकते हैं। इसलिए हमने सोचा कि विंध्य खेल महोत्सव के जरिए यहाँ के युवाओं को खेलने व खिलने का मौका मिले।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि जीवन का सबसे सुंदर तोहफा खेल है। खेल से मन और तन स्वस्थ रहता है, तनाव मुक्त रहते हैं। इसलिए जीवन में कभी खेल मत छोड़िये।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच पप्पू पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति, मंडल अध्यक्ष बैजनाथ प्रजापति, मंडल महामंत्री अनुज जायसवाल, अजय सिंह मुकेश सिंह सहित ओलंपिक संघ के महासचिव एसपी त्रिपाठी मौजूद रहें।