यूपी 80 न्यूज़, गाजीपुर/लखनऊ
यूपी के गाजीपुर जिले में एचटी लाइन के टूटने से बारातियों से भरी बस में आग लगने कई लोग हताहत हुए हैं एवं कई लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम भी पड़ताल के लिए पहुंच गई है। बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी। मरदह थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई।
जनपद गाज़ीपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दुःखद जानकारी प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ सरकार मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख व घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता के निर्देश भी दिए हैं।