यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की उपस्थिति में विधान परिषद सदस्य के लिए विधान सभा स्थित नामांकन कक्ष में नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी नेता ने हमें दूसरी बार विधान परिषद सदस्य के लिए अवसर प्रदान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि आज एनडीए के सभी दलों के 10 सदस्यों को नामांकन करने का अवसर मिला।
पर्चा दाखिला के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, अपना दल एस के विधानमंडल दल के नेता रामनिवास वर्मा, विधायकगण जयकुमार सिंह जैकी, शफीक अंसारी, डॉ सुनील पटेल, जीतलाल पटेल, डॉ. आरके पटेल,सरोज कुरील, रिंकी कोल, डॉ. सुरभि सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, नागेंद्र पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे।