यूपी 80 न्यूज़, बाराबंकी
चोरों ने सोमवार की रात को बड्डूपुर व रामनगर थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने तीनों घरों से पांच लाख से अधिक के नकदी-जेवर के साथ मेंथाआयल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि रात को पुलिस गश्त बंद होने से बदमाश बेखौफ हैं।
एक ही गांव में दो घरों में चोरों का धावा :
निन्दुरा क्षेत्र में चोरों ने सोमवार की रात को बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के भिटहरा गांव में धावा बोला। भिटहरा मजरे जगसेडा निवासी वीरेश कुमार रोजाना की भांति अपने परिवार के साथ कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कमरे का दरवाजा बाहर से बंद हैं। वीरेश ने आवाज लगाकर पड़ोसी आदि के जरिए दरवाजा खुलवा। इसके बाद वह अंदर पहुंचे तो घर का नजारा देख दंग रह गए। रात में छत के रास्ते घुसे चोरों ने पहले परिजनों को कमरे में बाहर से बंद किया। इसके बाद दूसरे कमरे में लगा ताला तोड़ा और उसमें घुसकर करपे में रखा डेढ़ कुंतल मेंथा के साथ नकदी व कीमती सामान बटोर ले गए। चोरी की सूचना पर गांव में हड़कम्प मचा था। इसी दौरान गांव के निवासी शत्रोहन लाल के घर से भी चोरी की घटना को लेकर चीख पुकार मच गई। चोर शत्रोहन के घर में छत के रास्ते घुसे थे। चोरों ने कमरे में बक्शों में रखा दो लाख का जेवरात व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। सूचना पर 112 के सिपाही मौके पर पहुंचे। पूरे दिन पुलिस के न आने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था। इसे लेकर कोतवाली प्रभारी ज्योति वर्मा ने बताया कार्यवाही की जायेगी।
दीवाल में सेंध लगाकर हजारों की चोरी :
उधर, रामनगर क्षेत्र के ग्राम सिलौटा निवासी हेतराम ने बताया कि रविवार की रात घर के सब लोग खाना खाकर सो गए थे । रात में घर के दूसरे कमरे की दीवाल में सेंध लगाकर चोर अन्दर आ गए। चोरों ने अलमारी व बक्शे का ताला तोड़कर उसमें रखा करीब एक लाख का जेवरात व 15 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। परिजनों ने बताया कि सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर लिखित तहरीर पुलिस को दी गई है।