यूपी80 न्यूज, वाराणसी
गोरखपुर-वाराणसी रेल मार्ग पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण की वजह से बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी सहित आधा दर्जन ट्रेनें चार दिनों के लिए निरस्त अथवा मार्ग परिवर्तन रहेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:
बनारस से 25 जून, 2023 को चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
गोरखपुर से 25 जून, 2023 को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस इण्टरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन:
सीतामढ़ी से 25 जून, 2023 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
नाहरलगुन से 24 जून, 2023 को चलने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सोनपुर-छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलिपुत्र-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 जून, 2023 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
बलिया से 25 जून, 2023 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मऊ-औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी।
रि-शिड्यूलिंग:
वाराणसी सिटी से 25 जून, 2023 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
गाजीपुर सिटी से 25 जून, 2023 को चलने वाली 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।