बैठक में लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी का दिया सुझाव, कहा- आप शादी करिए हम बाराती चलें।
यूपी80 न्यूज, पटना
“विपक्ष के नेताओं को अपनी महात्वाकांक्षा को त्याग कर सबको कुर्बानी देनी होगी, तभी विपक्ष एकजुट हो सकेगा।“ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar के पटना Patna स्थित आवास पर विपक्ष के 15 पार्टियों के महाजुटान के दौरान प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamata Banerji ने सभी नेताओं को यह नसीहत दी। बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई, लेकिन यह फैसला अगले महीने शिमला में होने वाली बैठक में होगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा की कि अगले महीने 10 से 12 जुलाई के बीच शिमला में बैठक होगी, जहां गठबंधन के नाम, संयोजक और सीट शेयरिंग के फार्मूले पर फैसला लिया जाएगा।
बैठक के बाद नीतीश कुमार Nitish Kumar ने कहा कि सभी दलों ने साथ लड़ने पर समति जतायी है। आगे की बातों पर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा।
पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री @MamataOfficial जी और NCP अध्यक्ष @PawarSpeaks जी का वक्तव्य- pic.twitter.com/ZJmrWFyc6y
— Congress (@INCIndia) June 23, 2023
बैठक में ये नेता हुए शामिल:
कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल
राजद से लालू यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा
एनसीपी से शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल
समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव
शिवसेना यूबीटी से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत
आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा
सीपीएम से सीताराम येचुरी
जेएमएम से हेमंत सोरेन
टीएमसी से ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ ब्रायन,
डीएमके से एमके स्टालिन, टीआर बालू
पीडीपी से महबूबा मुफ्ती
सीपीआई से डी राजा
सीपीआई एमएल से दीपांकर भट्टाचार्य सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
‘भाजपा मुक्त’ देश बनाने और विपक्षी एकजुटता को लेकर प्रमुख दलों के नेताओं की पटना में जारी बैठक।#2024_में_भाजपा_मुक्त_देश#महागठबंधन#NitishKumar#vipakshiekta pic.twitter.com/Ztwqpya39f
— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 23, 2023
राहुल गांधी की शादी में बाराती बनेंगे लालू यादव:
बैठक में लालू यादव Lalu Yadav ने राहुल गांधी Rahul Gandhi की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ने अच्छा काम किया है। अडानी के मामले में लोकसभा में भी अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारी बात नहीं माने और ब्याह नहीं किए। इन्हें शादी कर लेनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अब भी समय नहीं निकला है। आप शादी करिए हम बाराती चलें। हमारी बात मानिए, शादी कर लीजिए। आपकी मम्मी बोलती थीं कि हमारी बात नहीं मानता है, शादी करवाइए।
अखिलेश यादव ने कहा-हमलोग मिलकर देश को बचाएंगे:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने कहा कि आज पटना में केवल दल नहीं बल्कि देश के नेता मिल रहे हैं। हमलोग मिलकर देश को बचाएंगे। यही मेरा संदेश है। यह बैठक ऐतिहासिक है। मैं नीतीश कुमार जी को बधाई देता हूं।