यूपी80 न्यूज, लखनऊ
महोबा के खनन कारोबारी की मौत मामले में जेल में बंद आईपीएस मणिलाल पाटीदार IPS Manilal Patidar को केंद्र सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। लखनऊ जेल में बंद पाटीदार को बर्खास्त Dismissed करने की सिफारिश राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से की थी।
आईपीएस मणिलाल पाटीदार IPS Manilal Patidar सितंबर 2020 में महोबा के थे। उस दौरान खनन कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने एसपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर 7 सितंबर 2020 को वायरल हुआ था। इसके दो दिन बाद इंद्रकांत त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पाटीदार सहित तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में एसआईटी गठित की थी। इस घटना के बाद वर्ष 2014 बैच के आईपीएस मणिलाल पाटीदार काफी लंबे समय तक फरार थें। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला सहित चार सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया। दो साल तक फरार रहने के बाद पाटीदार ने 15 अक्टूबर 2022 को लखनऊ की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online नकल पर नकेल: 14 साल जेल व 25 लाख जुर्माना की तैयारी