लखनऊ से लखीमपुर खीरी जा रहे थे डिप्टी सीएम
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लखनऊ से लखीमपुर खीरी जा रहे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक Brajesh Pathak के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट एवं एंबुलेंस की टक्कर 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन में सवार सभी लोग सड़क के दूसरी ओर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को लखनऊ से कार के जरिए लखीमपुर जा रहे डिप्टी सीएम श्री पाठक जब खैराबाद और कोतवाली देहात थाना इलाके में पड़ने वाले नानकारी गांव के पास से गुजरे तो काफिले में शामिल एंबुलेंस को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। एंबुलेंस में टक्कर से कई कारें आपस में टकरा गईं। इस घटना में 6 पुलिसकर्मी सहित 8 लोग घायल हो गए।