गन्ना किसानों Sugarcane farmers के 4 हजार करोड़ बकाया का तत्काल हो भुगतान
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली –उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर Ghazipur में धरना दे रहे शहीद किसान गलतान सिंह व किसान कश्मीर सिंह के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए और एक आश्रित को तत्काल नौकरी दी जाए।“ भारतीय किसान यूनियन BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत Ch.Rakesh Tikait ने दोनों किसानों की शहादत पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले। आंदोलन में 47 किसानों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार को किसानों की परवाह नहीं है।
चौ.राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार 4 जनवरी की बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP को कानून बनाए और तीनों कृषि कानून वापस ले अन्यथा अब आंदोलन तेज होगा।
गन्ना किसानों का तत्काल हो भुगतान:
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने मांग की है कि गन्ना किसानों का 4 हजार करोड़ बकाया का तत्काल भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की लूट हो रही है। सरकार मिल मालिकों के पक्ष में खड़ी है। गन्ना किसानों पर जुल्म की इंतहा हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार धान व गन्ना किसानों की समस्या का समाधान करे अन्यथा 10 जनवरी के बाद लखनऊ विधानसभा पर भी किसान अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online केंद्र सरकार ने दो छोटी मांगें मानी, लेकिन एमएसपी व तीन कृषि कानूनों पर नहीं बनी बात