अपना दल (एस) के विधायक संगम लाल गुप्ता के भाजपा से सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हुई
नई दिल्ली, 29 सितंबर
तमाम अफवाहों को विराम देते हुए भाजपा और अपना दल (एस) का गठबंधन फिलहाल जारी रहेगा। प्रतापगढ़ सदर विधान सभा सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटों से बीजेपी की लिस्ट जारी करने से इस बात की पुष्टि हो गई है। प्रतापगढ़ सदर सीट को लेकर फिलहाल अपना दल (एस) और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत का दौर अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि यह सीट अपना दल (एस) के पास रहेगी।
वैसे नियमत: प्रतापगढ़ सदर सीट अपना दल (एस) की है। इस सीट से संगम लाल गुप्ता अपना दल (एस) के विधायक थे, जो कि 2019 लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ें और सांसद बन गए। तत्पश्चात यह सीट रिक्त हो गई थी। अत: इस सीट पर अपने हक को लेकर अपना दल (एस) दावेदारी कर रहा था।
यह भी पढ़िये: अध्यक्ष बनते ही अनुप्रिया पटेल ने कहा, “सामाजिक न्याय की धार कुंद नहीं होने दूंगी”
हालांकि मोदी 2.0 सरकार में अनुप्रिया पटेल को और उत्तर प्रदेश की योगी मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल को शामिल नहीं किए जाने पर आम जनता के बीच संदेश गया कि अब यह गठबंधन टूटने के कगार पर है। लेकिन उपचुनाव में प्रतापगढ़ सदर सीट को अपना दल (एस) को दिए जाने से गठबंधन को लेकर चल रहे सारे अफवाह को विराम लग गया है।
यह भी पढ़िये: 7 राज्यों में लागू नहीं, 12 राज्यों में 27 परसेंट से कम मिल रहा है ओबीसी आरक्षण