यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में एक विक्षिप्त युवक ने अपने पिता को कुदाल से मारकर घायल कर दिया। घायल को आसपास के ग्रामीणों ने आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुंचाया। इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। घटना से ग्रामवासियों में शोक की लहर है।
घटना के सम्बन्ध में मुबारकपुर गांव के प्रधान रामभवन यादव ने बताया कि जयप्रकाश चौहान (55 वर्ष) सुबह अपने खेत में काम कर रहे थे। उनके साथ उनका मझला बेटा मोहित भी खेत गया हुआ था। इसी दौरान किसी बात को लेकर मोहित ने अपने पिता पर कुदाल से हमला कर दिया। पिता जब तक कुछ समझते बेटे ने कुदाल से उनके सिर पर कई बार प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर खेत में ही गिर पड़े। जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों ने उन्हें सीएचसी सीयर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया।
एएसपी कृपा शंकर वर्मा के अनुसार उभांव अंतर्गत एक पुत्र ने अपने पिता को फावड़े से मारकर घायल कर दिया, घायल पिता की मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।