मृतका के पति ने कहा- स्टाफ के साथ ऐसा सलूक तो जनता के साथ क्या होता होगा?
यूपी80 न्यूज, बाराबंकी
जनपद के फतेहपुर क्षेत्र में एंबुलेंस व उचित इलाज के अभाव में एक आशा बहू की मौत का मामला प्रकाश में आया है। आशा बहू की मौत से नाराज परिजनों ने सीएचसी पर जमकर हंगामा किया। बाद में अधिकारियों ने जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार भगौली कस्बे में चले रहे नियमित टीकाकरण के दौरान बड्डूपुर थाना क्षेत्र निवासी आशा बहू शकुंतला देवी पत्नी सत्यवान वर्मा निवासी शिवपुर अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, वहां पर मौजूद लोगों ने आशा बहू के इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद मांगी, लेकिन काफी लंबे समय के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने निजी साधन से आशा बहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर लाया, जहां पर इलाज के अभाव के कारण आशा बहू की मौत हो गई। आशा बहू की मौत से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद अधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाया एवं जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने और परिवार के सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ।
बेटे का आरोप-समय पर नहीं मिली एंबुलेंस
मृतक शकुंतला देवी के बेटे शुभम का आरोप है कि उनकी माता जी को समय पर एंबुलेंस नहीं मिली और अस्पताल में ठीक से इलाज भी नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव में उनकी मां का निधन हो गया।
स्टाफ के साथ ऐसा सलूक तो जनता के साथ क्या होता होगा?

शकुंतला देवी के पति सत्यवान का कहना है कि यदि स्टाफ कर्मी के साथ इस तरह से लापरवाही बरती जा रही है तो आम जनता का क्या होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि 45 मिनट तक उनकी पत्नी का इलाज नहीं हुआ।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: डॉ.संजय बाबू, डिप्टी सीएमओ
डिप्टी सीएमओ संजय बाबू ने कहा कि जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर पंचनामा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया।
