यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर/लखनऊ
रॉबर्ट्सगंज से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल Pakaudi Lal Kol ने अलग पार्टी के गठन की घोषणा की है। पकौड़ी लाल कोल 2019 से 24 तक अपना दल (एस) से सांसद थे। फिलहाल उनकी बहू रिंकी कोल मिर्जापुर की छानबे सीट से अपना दल एस की विधायक हैं।

पकौड़ी लाल कोल ने कहा- बगैर संगठन बनाए कोल समाज का विकास नहीं होगा
पकौड़ी लाल कोल ने कोल समाज की बैठक में ‘विंध्य समता मूलक समाज’ नाम से नई पार्टी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बगैर संगठन बनाए कोल समाज का विकास नहीं होगा।
पकौड़ी लाल कोल अपने विवादित बयानों के लिए सदैव चर्चा में रहे हैं। अब तक इनका परिवार अपना दल एस से जुड़ा रहा है। इनके दिवंगत पुत्र राहुल प्रकाश कोल अपना दल एस के टिकट पर मिर्जापुर की छानबे सीट से दो बार विधायक रहे हैं। राहुल प्रकाश कोल के 2023 में असमय निधन से रिक्त हुई सीट पर उनकी पत्नी रिंकी कोल अपना दल एस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुईं।
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अपना दल एस ने पकौड़ी लाल कोल की जगह उनकी बहू रिंकी कोल को रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया। जिससे पकौड़ी लाल कोल नाराज हो गए। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से 17 जून 2024 को अपना दल एस ने पकौड़ी लाल कोल से स्पष्टीकरण मांगा था।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: घर बैठे जानें- आपके गांव के विकास में कितना खर्च हुआ पैसा