यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल Dr Sonelal Patel की जयंती के अवसर पर रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘जन स्वाभिमान दिवस’ समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सहित एनडीए और भाजपा के कद्दावर नेता जुटे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah का अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने जोरदार स्वागत किया। पटेल जयंती पर जहां सोनेलाल पटेल के कार्यों और सिद्धान्तों की तारीफ हुई, वहीं परोक्ष रूप से लोकसभा चुनाव के लिये तैयारी का शंखनाद भी एनडीए ने कर दिया।

समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले, निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद सहित कई मंत्री मौजूद रहे। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की बदौलत ही दिल्ली का तख्त नसीब हो सकता है। मोदी हैट्रिक लगा सकें, इसके लिए उत्तर प्रदेश की मदद बहुत जरुरी है। बूंद बूंद से सागर बनता है। सहयोगी दलों का उत्तर प्रदेश में खासी पैठ और वोट बैंक है।

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा व अपना दल ने 75 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद यूपी में भाजपा और अपना दल एस ने मिलकर लोकसभा की 64 सीटें जीती थीं। आज केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने भी कार्यक्रम में आकर एकजुटता का संदेश दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने भी अपने सहयोगी दलों की तारीफ की है।
गृह मंत्री ने 2024 में 300 पार की सरकार का आह्वान किया:
इस अवसर पर अमित शाह ने अपना दल के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में अपना दल, बीजेपी और निषाद पार्टी मिलकर उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर हमारा कमल खिलायें। उन्होंने अबकी बार 300 पार की सरकार का आह्वान किया। अनुप्रिया पटेल और अपना दल के साथ भाजपा के रिश्ते कितने मजबूत हैं, इसका भी उन्होंने संदेश दे दिया। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चार चुनाव अपना दल और भाजपा ने लड़े। सभी चुनाव में बड़ी जीत हासिल की।
विपक्ष को विघटनकारी शक्ति बताया:
अमित शाह ने सपा-बसपा कांग्रेस को विघटनकारी शक्तियां बताते हुए कहा कि यूपी में मोदी की भेजी हुई सभी गरीब कल्याण की योजनाओं को यूपी शासन गरीब व्यक्ति तक पहुंचा रहा है।
पिछड़ा समाज की हितैषी है भाजपा: अमित शाह
भाजपा पिछड़े समाज की कितनी बड़ी हितैषी है, यह जताने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में पहली बार मोदी सरकार में 27 परसेंट मंत्री पिछड़े समाज से हैं। भाजपा ने पिछड़ा समाज के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता देने का काम किया है। देश में पहली बार एनडीए गठगबंधन में सबसे अधिक सांसद-विधायक पिछड़ा समाज से आए हैं। पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए एमबीबीएस, एमडी के दाखिलों में 27 फीसदी आरक्षण दिया गया है। नीट के एग्जाम में ओबीसी को आरक्षण देने का काम किया है। ट्यूटशन फीस माफ की है। पेट्रोल और गैस एजेंसी में भी 27 फीसदी आरक्षण दिया गया है।
गृह मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में दलित पिछड़ा और कानून व्यवस्था पर बोलते हुए योगी सरकार के कामों की भी प्रशंसा की। सीएम योगी कानून व्यवस्था को पटरी पर लेकर आए हैं। इनकाक धन्यवाद देता हूं।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, प्रदेश के संसदीय कार्य और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नन्द गोपाल नन्दी, संजय निषाद, आशीष पटेल समेत अनेक मंत्री, बीजेपी और अपना दल एस के विधायक, सांसद उपस्थित रहे।

