यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
अगले साल फरवरी में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने गुरुवार को 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में 6 ऐसे नेता हैं, जो भाजपा या कांग्रेस छोड़कर हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।
उम्मीदवारों की सूची:
उम्मीदवार – सीट
छतरपुर- ब्रह्म सिंह तंवर
किराड़ी – अनिल झा
विश्वास नगर – दीपक सिंगला
रोहतास नगर – सरिता सिंह
लक्ष्मी नगर – बीबी त्यागी
बदरपुर – राम सिंह नेता
सीलमपुर – जुबैर चौधरी
सीमापुरी- वीर सिंह धींगान
घोंडा – गौरव शर्मा
करावल नगर – मनोज त्यागी
मटियाला – सोमेश शौकीन
इनमें अनिल झा, बीबी त्यागी और ब्रह्मा सिंह तंवर हाल ही में भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए हैं, जबकि वीर सिंह धींगान, जुबैर चौधरी और सुमेश शौकीन कांग्रेस से आप में शामिल हुए हैं।
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने दिल्ली की 70 में से 62 सीटें जीती थी और भाजपा को केवल 8 सीटों से संतोष करना पड़ा।
इनका कटा टिकट:
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मटियाला से मौजूदा विधायक गुलाब सिंह यादव का टिकट काटकर उनकी जगह कांग्रेस से आए सुमेश शौकीन को उम्मीदवार घोषित किया है। सीलमपुर से मौजूदा विधायक अब्दुल रहमान की जगह जुबेर अहमद और किराड़ी से निवर्तमान विधायक ऋतुराज झा के बदले बीजेपी से आए अनिल झा को टिकट दिया है। आपको बता दें कि अभी एक सप्ताह पहले किराड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि विधायक को मत देखना, बल्कि मुझे देखने और मेरी बातों पर चलना। उसी समय यह साफ हो गया था कि पूर्वांचली चेहरा ऋतुराज झा का टिकट कटेगा।