निम्न आय वर्ग से आने वाले विशाल सारस्वत Vishal Sarswat बने टॉपर
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने बुधवार को पीसीएस 2019 PCS 2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इस बार दलित समाज Scheduled caste की बेटी पूनम गौतम Poonam Gautam ने महिलाओं में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। पूनम गौतम Poonam Gautam को पीसीएस 2019 में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। पूनम लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली हैं। उधर, निम्न आय वर्ग से आने वाले विशाल सारस्वत Vishal Sarswat ने पीसीएस 2019 टॉप किया है। विशाल मथुरा के रहने वाले हैं। विशाल महज 25 साल की उम्र में डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं। टॉपर विशाल सारस्वत मथुरा के रहने वाले हैं, जबकि दूसरे स्थान लाने वाले युगांतर त्रिपाठी Yugantar Tripathi प्रयागराज के नैनी के रहने वाले हैं।
पीसीएस 2019 की टॉप टेन मेरिट में चयनित होने वाले 9 अभ्यार्थियों की आयु 30 साल से कम है। ये सभी डिप्टी कलेक्टर के पदों पर चयनित हुए हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले पिता ने घर बेचकर पढ़ाया, बेटा बना आईएएस
टॉप 10 में स्थान पाने वाले अभ्यर्थी:
1.विशाल सारस्वत
2.युगांतर त्रिपाठी
3.पूनम गौतम
4.कुनाल गौरव
5.प्रियंका कुमारी
6.अभिषेक कुमार सिंह
7.कुंअर सचिन सिंह
8.नीलम यादव
9.सिद्धार्थ पाठक
10.विकल्प
बता दें कि यूपीपीसीएस ने पीसीएस के 453 रिक्त पदों के मुकाबले 434 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online IAS टॉपर प्रतिभा वर्मा ने मां के 40 साल पुराने सपने को पूरा किया