यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया जनपद की उभांव थाना की पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने संबंधित धारा में दोनों का चालान कर कर दिया है। वाहन चोर चोरी की बाइक बेचने बिहार प्रांत जा रहे थे कि तुर्तीपार में पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
उभांव एसएचओ विपिन सिंह ने बताया कि बकरीद के मद्देनजर तुर्तीपार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी की अपाची बाइक को लेकर वाहन चोर सिकन्दरपुर से सीवान बिहार जाने की फिराक में हैं। यह जानकारी मिलते ही पुलिस मुस्तैद होकर तुर्तीपार में सघन वाहन चेकिंग अभियान में जुट गई। इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। पुलिस ने टार्च जलाकर उक्त वाहन को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख वाहन चोर बाइक को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किए। परन्तु पहले से ही अलर्ट कां. राकेश यादव व अजीत यादव ने उन्हें दबोच लिया।
पकड़े गए वाहन चोरों की पहचान निखिल गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी बहादुरपुर कारी थाना गड़वार तथा सचिन राजभर पुत्र राम अवध राजभर निवासी खटया खडगी थाना सिकन्दरपुर के रूप में हुई। एसएचओ ने बताया कि पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उक्त अपाची उनके द्वारा जमुआंव चट्टी से 13 जून को चोरी की गई थी, जिसे वो सीवान बिहार में बेचने ले जा रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस की पूछताछ में वाहन चोरों ने त्यागी बाबा के आश्रम के बगल से जाने वाली पगडंडी की झाड़ियों में चोरी की दो बाइक के बारे में जानकारी दी। पुलिस द्वारा जब उक्त स्थान की जांच की गई तो वहां से भी चोरी की दो बाइक अपाची व ग्लैमर बरामद हुई। पुलिस के अनुसार ग्लैमर बैरिया व अपाची गड़वार थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को तीनों वाहन जब्त कर दोनों वाहन चोरों को सम्बन्धित धारा में चालान कर बलिया भेज दिया।