यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
सुभासपा प्रमुख और प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं और ऐसा ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि हमने गठबंधन धर्म का पालन किया। उन्होंने बीजेपी के कुछ सीटों पर हार की वजह प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया है। वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि विपक्षी दलों द्वारा उन्हें बदनाम करने की साजिश है।उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य था कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और वह पूर्ण हुआ है।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा है कि ऐसे बयानों से बचना चाहिए और घोसी सीट पर आए चुनावी परिणाम का सही तरीके से चिंतन करना चाहिए। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है। जनता जिसे चाहेगी, उसको आशीर्वाद देगी। लेकिन इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी को जनता का आशीर्वाद मिला है और इतिहास रचते हुए वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए हैं। कुछ सीटों पर जरूर परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आए हैं और उन सीटों पर भी आगे आने वाले समय में हम बेहतर परिणाम लाएंगे।
ओम प्रकाश पर तंज कसते हुए अनिल राजभर ने कहा कि घोसी सीट पर एनडीए साथी की हार हुई है। यह चिंतन का विषय है कि निर्दलीय उम्मीदवार लीलावती राजभर को 45000 वोट कहां से मिल गया। जहूराबाद से ओमप्रकाश राजभर विधायक हैं वहां से एनडीए के एक और सहयोगी की हार हुई । उन्हें यही सलाह दूंगा कि ईमानदारी से गठबंधन के साथ रहना है तो अपनी भाषा और व्यवहार पर कंट्रोल रखना चाहिए। कोई हल्की बात नहीं करनी चाहिए, जिससे जग हँसाई हो। अनिल राजभर ने कहा, “ओम प्रकाश राजभर को ऐसे किसी भी बातों को कहने से पहले विचार करना चाहिए। भाजपा ने पूरी तरह से वोट दिया हैं, लेकिन आपसे कहां चूक हो गई, इस पर विचार करना चाहिए।” उन्होंने आगामी उपचुनाव को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे और जिन भी सीटों पर परिणाम हमारे विपरीत आए हैं, उन पर हमारा मंथन जारी है।