यूपी 80 न्यूज़, मिर्जापुर
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जिगना रेलवे स्टेशन पर एवं जिगना – गैपुरा के मध्य (जासा बाघौरा ग्राम के निकट) पैदल उपरिगामी पुल का शिलान्यास और चुनार जं रेलवे स्टेशन पर पैदल यात्री उपरिगामी पुल का लोकार्पण किया। इसी कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रिंकी कोल भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में रेलवे में बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। ट्रेनों की गति को बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा से 160 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गत 12 मार्च को पंडित दीन दयाल उपाध्याय – प्रयागराज रेलवे लाइन पर करहट-बरईपुर में रोड ओवर ब्रिज और पहाड़ा व बिरोही में रोड अंडर ब्रिज और पंडित दीन दयाल उपाध्याय – प्रयागराज के बीच तीसरे रेल लाइन सहित लगभग 85,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की। पूर्वी डीएफसी के 401 मार्ग किलोमीटर समर्पित किए गए कॉरिडोर में मिर्ज़ापुर जनपद में न्यू अहरौरा, न्यू डगमगपुर और न्यू मिर्ज़ापुर स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इससे मिर्ज़ापुर क्षेत्र में हजारों रोजगार के अवसर पैदा हुये हैं।
अमृत स्टेशन के अंतर्गत विंध्याचल स्टेशन में कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री द्वारा 26 फरवरी 2024 को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के क्रम में मिर्ज़ापुर जनपद के 19.09 लगभग करोड़ रुपये की लागत वाले चुनार स्टेशन से और 34.25 करोड़ रुपये की लागत वाले मिर्जापुर स्टेशन का शिलान्यास किया जा चुका है।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/I, अमित कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय गौतम एवं क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थी।