यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को बापूधाम एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ। इसके ठहराव से उत्साहित व्यापारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन के लोको पायलटों का माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाई।
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर बापूधाम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग वर्षों से जारी थी। व्यापारियों की मांग को देखते हुए सांसद रवींद्र कुशवाहा ने भी रेलवे के उच्चाधिकारियों से पत्राचार की थी। इस सम्बन्ध में रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने डीआरएम वाराणसी से मिलकर उन्हें ज्ञापन के साथ ही सांसद का पत्र सौंपा था। लोगों की बेहद मांग व बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन की आय को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इसके प्रायोगिक ठहराव की अनुमति दे दी। परन्तु ट्रेन के ठहराव की तिथि घोषित नहीं की थी।
बुधवार की रात रेलवे ने उक्त ट्रेन के प्रायोगिक ठहराव का शेड्यूल जारी कर दिया। बापूधाम का शेड्यूल जारी होने की खबर मिलते ही व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
गुरुवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू की अगुवाई में पहुंचे व्यापारियों ने ट्रेन के लोको पायलट द्वय शिवप्रसाद राम व धर्मेंद्र कुमार का माल्यार्पण किया तथा उनका मुंह मीठा कराया। व्यापारी नेता ने डीआरयूसीसी सदस्य के साथ हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
बापूधाम एक्स्प्रेस 12537/
12538 सप्ताह में दो दिन सोमवार व बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से शाम 7:35 बजे से चल कर दूसरे दिन मंगलवार व गुरुवार को गोरखपुर होते हुए 3:30 बजे बेल्थरारोड पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन सोमवार व बुधवार को प्रयागराज से सुबह 5:10 बजे चलकर 9:41 बजे बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्य, पूर्व सभासद अंचल वर्मा, संदीप जायसवाल, मंटू मल्ल, अजीत वर्मा, अशोक वर्मा, भूपेंद्र गुप्ता, राजा, जितेंद्र सोनी, संदीप जायसवाल, श्याम बाबू जायसवाल, संतोष प्रजापति गणेश सोनी आदि उपस्थित रहे।