उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिया जांच के आदेश
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
तिहाड़ जेल Tihad Jail में बंद दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन Satyendra Jain को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने के मामले में जेल अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना LG VK Saxena ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को निलंबित कर दिया है।
अजीत कुमार दानिक्स अधिकारी हैं। शुरूआती जांच में पाया गया है कि जेल अधीक्षक ने अनियमितताएं की हैं। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बता दें कि अजीत कुमार जेल नंबर 7 के इंचार्ज बताए जा रहे हैं और इसी जेल नंबर 7 में सत्येंद्र जैन को रखा गया है। इससे पहले अदालत ने अपना पक्ष रखते हुए ईडी ने कहा था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पैरों का मसाज करवाते हुए नजर आए थे।
