सीएम योगी ने सोनभद्र में 575 करोड़ की लागत से 233 परियोजनाओं का किया शुभारंभ
यूपी80 न्यूज, बभनी/सोनभद्र
महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा Birsa Munda जी की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सोनभद्र Sonbhadra में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath ने 575 करोड़ की लागत से 233 परियोजनाओं का बटन दबाकर शुभांरभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूबे के जनजाति समाज के हर व्यक्ति को पट्टा दिया जाएगा। अब तक यहां 23 हजार 335 परिवारों को वनाधिकार का पट्टा उपलब्ध कराया गया है।
जनपद के बभनी क्षेत्र के अन्तर्गत चपकी में आयोजित कार्यक्रम मे सीएम योगी कहा कि एकलव्य आश्रम पद्धति से स्कूलों का निर्माण हो रहा है, आदिवासी समाज के छात्रों को कोचिंग भी दी जा रही है। उन्होंने वनवासी कल्याण आश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजादी के बाद यह अकेला स्वयंसेवी संग़ठन है, जो जनजातियों के लिए काम कर रहा है। इस संस्था से शिक्षा ग्रहण कर निकले बच्चे आईएएस, पीसीएस और अन्य पदों पर आसीन हो रहे हैं। बता दें कि यहां तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आये थे।

सीएम योगी ने कहा कि यह संस्थान जनजातीय बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है। 1984 से ही वनाधिकार पर यह संस्था काम कर रही है। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार जनजातीय समुदाय को उनके अधिकार देने का काम कर रही है,जो भी पत्र है उनको लाभ जरूर मिलेगा।

वन औषधीय पौधों की खान है सोनभद्र:
सीएम योगी ने कहा कि सोंनभद्र में वन औषधीय पौधों की खान है। यहां इको टूरिज्म विकसित हो सकता है, लोगों को गाइड का प्रशिक्षण दिया जाए। जड़ी बूटियों का प्रशिक्षण दिया जाए। राज्य सरकार इसके लिए कार्य करेगी।
23335 परिवारों को अब तक वनाधिकार का पट्टा दिया गया है जो भी पात्रता में आते हैं उनको पट्टा जल्द से जल्द दिया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण, राज्य मंत्री संजीव गोड़़, राज्यसभा सांसद रामसकल, सासंद पकौड़ी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह, विधायक अनिल मौर्य, भूपेश चौबे, रामदुलार गोड़, अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार, अरूण सिंह पटेल, नवनीत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।