पुलिस ने मामला दर्ज किया, गिरफ्तारी को लेकर कर रही है छापेमारी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सीएम योगी CM Yogi Adityanath पर विवादित टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया Anurag Bhadouria के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा BJP प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने अनुराग भदौरिया के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है। भाजपा प्रवक्ता ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ Mahant Avaidyanath के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। अनुराग भदौरिया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने शिकायत की है कि 11 नवंबर को एक निजी चैनल की डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने जानबूझकर सीएम योगी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की और उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ का भी नाम शरारत पूर्ण तरीके से जानबूझकर गलत उच्चारण करते हुए लिया।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व ठेस पहुंचाने की दृष्टि से सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु महंत अवेद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की है।

उधर, इस मामले में बलिया जनपद की भाजपा महिला मोर्चा की जिला सचिव व जनपद के रतसर कलां की निवर्तमान प्रधान स्मृति सिंह ने भी गड़वार थाने में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ तहरीर दी है एवं कार्रवाई की मांग की है।
