बलिराम सिंह, लखनऊ
अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल की बेटी सहित उत्तर प्रदेश की चार महिला नेता इन दिनों सर्वाधिक सुर्खियों में हैं। इन महिला नेताओं का टीआरपी प्रदेश के अन्य महिला नेताओं से काफी ज्यादा है। ये महिला नेता हैं डॉ.पल्लवी पटेल Dr Pallavi Patel, डॉ.रागिनी सोनकर Dr Ragini Sonkar, इकरा हसन Iqra Hasan और केतकी सिंह Ketakee Singh।

ये महिला नेता आम जनता के मुद्दों को सदन में उठाने व जनता के बीच सक्रियता को लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि इनमें से कुछ ऐसी भी नेता हैं तो कामकाज से ज्यादा अपने बेबाक बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर ज्यादा सर्च की जा रही हैं।
डॉ.पल्लवी पटेल:
डॉ.सोनेलाल पटेल की बेटी व अपना दल कमेरावादी की नेता व समाजवादी पार्टी से विधायक डॉ.पल्लवी पटेल पिछले तीन सालों से सबसे ज्यादा सोशल मीडिया, अखबार और टीवी चैनलों पर छायी हुई हैं।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जैसे दिग्गज नेता को हराने की वजह से डॉ.पल्लवी पटेल पूरे देश में चर्चा में आ गईं और इन्हें जियांट किलर के तौर पर जाना जाने लगा।
विधानसभा के हर सत्र में डॉ.पल्लवी पटेल छायी रहती हैं। सदन में सामाजिक न्याय के मुद्दों को मजबूती से उठाने के अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी पल्लवी पटेल मुखर रहती हैं। सीतापुर में चाहे पत्रकार की मौत हो अथवा वाराणसी में हेमंत पटेल नामक किशोर की हत्या या प्रयागराज में किसी बेटी की हत्या का मामला हो, हर जगह पल्लवी पटेल नजर आती हैं। इनकी यही यूएसपी है। डॉ.पल्लवी पटेल बेहद सलीके से सीएम योगी की भी तारीफ करती हैं तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बड़ा भाई भी कहती हैं।
डॉ.रागिनी सोनकर:
चिकित्सा क्षेत्र से राजनीति में आईं डॉ.रागिनी सोनकर जौनपुर की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं। एम्स, दिल्ली में मरीजों का इलाज करने वाली यह युवा महिला विधायक इन दिनों जनता की सेवा कर रही हैं। सदन में जब डॉ.रागिनी बोलती हैं तो विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष एकटक उन्हें सुनता है।

डॉ.रागिनी के तर्कपूर्ण और ओजस्वी भाषण के सामने फिलहाल सत्ता पक्ष की कोई महिला नेता दूर-दूर तक नहीं टिकती हैं। सामाजिक न्याय और जनता के मुद्दों को डॉ.रागिनी जिस मजबूती से उठाती हैं, उसका कोई तोड़ नहीं है।

डॉ.रागिनी उत्तर प्रदेश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर सर्वाधिक सुना जाता है और लाइक्स किया जाता है। इनके पिता कैलाश सोनकर भी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अजगरा सीट से विधायक रह चुके हैं।
केतकी सिंह:
बलिया के बांसडीह से केतकी सिंह भाजपा की विधायक हैं। यह फायर ब्रांड नेता अपने बेबाक विचारों के लिए ज्यादा जानी जाती हैं। सपा के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को चुनावी अखाड़े में पटकनी देकर केतकी सिंह विधानसभा में प्रवेश की और पूरे प्रदेश में छा गईं।

केतकी सिंह विधानसभा से लेकर बलिया जनपद में अपने बेबाक विचारों की वजह से सदैव सुर्खियों में रहती हैं। इस महिला विधायक की हनक किसी मंत्री से कम नहीं है। प्रशासन भी केतकी सिंह को काफी गंभीरता से लेता है।
इकरा हसन चौधरी:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की युवा महिला सांसद इकरा हसन प्रदेश ही नहीं, देश की राजनीति में शालीनता और सुचिता की पर्याय हैं। मुस्लिम गुर्जर परिवार से ताल्लुक रखने वाली इकरा चौधरी पूर्व सांसद मुनव्वर हसन चौधरी की बेटी हैं।

लंदन से उच्च शिक्षा हासिल करने वाली इकरा हसन की एंट्री लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव के दौरान ही हो गई थी। जेल में बंद बड़े भाई नाहिद हसन के लिए इकरा हसन ने जमीन पर उतर कर न केवल प्रचार किया, बल्कि चुनाव की कमान भी अपने हाथों में लिया और भाई को जीताने का सर्वाधिक श्रेय भी इकरा को ही जाता है।

इकरा हसन के भाई नाहिद हसन तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं और लोकसभा चुनाव में इकरा हसन कैराना से सपा की सांसद निर्वाचित हुईं। पश्चिम उत्तर प्रदेश में सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने में भी इकरा हसन का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। इकरा हसन पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिलाओं, किसानों, बुजुर्गों, बेटियों व युवाओं के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय हैं।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: शादीशुदा बेटियों को मिलेगा पैतृक जमीन में हिस्सा
पढ़ते रहिए: महात्मा बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर ही विश्व में आएगी शांति: केशव प्रसाद मौर्य
नोट:
(यूपी80 न्यूज वेबसाइट ने प्रदेश की राजनीतिक हस्तियों के जनसरोकार व सामाजिक मुद्दों व उनके सुर्खियों में रहने को लेकर एक सर्वे शुरू किया है। यूपी80 न्यूज टीम द्वारा हर छह महीने में इन हस्तियों के कार्यकलापों का सर्वे किया जाए और उसे प्रकाशित किया जाएगा। यदि आपको लगता है कि फलां व्यक्ति, नेता या अधिकारी अथवा सामाजिक व्यक्ति ने समाज में परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तो आप उसकी विस्तृत जानकारी हमें भेज सकते हैं।
सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति के फॉलोवर्स अधिक होने अथवा किसी राजनैतिक कार्यक्रम में केवल सामाजिक मुद्दों को उठाने से ही व्यक्ति का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। बल्कि सामाजिक मुद्दों को लेकर संबंधित व्यक्ति द्वारा सदन में कितनी बार उठाया और इस बाबत पीएम या सीएम से कितनी बार मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया, यह भी काउंट किया जाएगा।
मेल आईडी- up80.online19@gmail.com)

