यूपी80 न्यूज, लखनऊ
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह Minister Dayashankar Singh और उनकी पत्नी पूर्व राज्य मंत्री स्वाति सिंह Swati Singh के तलाक के बाद अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया Raja Bhaiya और उनकी पत्नी भानवी कुमारी Bhanvi Kumari के बीच भी तलाक Divorce की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार राजा भैया ने भानवी कुमारी से तलाक के लिए दिल्ली के साकेत पारिवारिक न्यायालय में अर्जी दी है। इस पर 10 अप्रैल को सुनवाई होनी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही है।
बता दें कि पिछले महीने भानवी कुमारी Bhanvi Kumari ने राजा भैया Raja Bhaiya के करीबी अक्षय प्रताप सिंह Akshaya Pratap Singh के खिलाफ दिल्ली पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। हालांकि इस मामले में राजा भैया ने पत्नी की बजाय अक्षय प्रताप सिंह के साथ खड़े नजर आए। इसके बाद ही दोनों के बीच दूरियों की चर्चा राजनीतिक गलियारे में शुरू हो गई।
राजा भैया और भानवी कुमारी का विवाह 27 साल पहले 1995 में हुआ था। उनके चार बच्चे हैं। जिनमें दो बेटियां और दो जुड़वा बेटे हैं।