यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बसपा BSP सुप्रीमो मायावती Mayawati से उनके सांसदों का मोहभंग होने लगा है। बसपा के तीन मौजूदा सांसद कहीं और अपना ठौर तलाश रहे हैं। इनमें से कोई सांसद प्रधानमंत्री PM Modi की तारीफ कर रहा है तो कोई सीएम योगी CM Yogi अथवा सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav के साथ फोटों खिंचवा रहा है। ये सांसद हैं श्याम सिंह यादव, युवा सांसद रितेश पांडेय और सांसद कुंवर दानिश अली।
सांसद श्याम सिंह यादव:
जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव MP Shyam Singh Yadav ने पिछले दिनों सीएम योगी से मुलाकात की थी। इससे पहले वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे।
सांसद रितेश पांडेय:
अंबेडकर नगर से युवा सांसद रितेश पांडेय MP Ritesh Pandey की बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। इनके पिता राकेश पांडेय Rakesh Pandey फिलहाल सपा के टिकट पर जलालपुर विधानसभा से विधायक हैं।
कुंवर दानिश अली:
अमरोहा से सांसद कुंवर दानिश अली MP Kunwar Danish Ali ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकाती की है। इन तीनों सांसदों के इन मुलाकातों से राजनीतिक गलियारे में सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।