यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरारोड स्थित श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज की नव नियुक्त प्रधानाचार्या मीरा सिंह को विभिन्न विद्यालयों के स्पोर्ट्स टीचर द्वारा स्वागत किया गया। नवनियुक्त प्रधानाचार्या ने कहा कि उनका फोकस विद्यालय का कायाकल्प के साथ ही शिक्षा व खेल में भी उसे अव्वल करना रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि बच्चियों के माता-पिता भी विद्यालय की पढ़ाई से संतुष्ट रहें।
बेल्थरारोड स्थित प्रसिद्ध विद्यालय श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज की नवनियुक्त प्रधानाचार्या मीरा सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानाचार्य बनने के बाद उनका पूरा प्रयास बच्चों की शिक्षा पर रहेगा। कहा कि वह पढ़ाई का लेबल और अच्छा करने का प्रयास कर रहीं हैं, ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे क्षेत्र व जिले का नाम रोशन कर सके। कहा कि वह इसके लिए बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा कर उन्हें पढ़ाई-लिखाई में अव्वल बनने का कार्य करेंगी।
श्रीमती सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में विद्यालय की साफ-सफाई व इसका मरम्मत कार्य भी रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय के खेल विभाग से जुड़े रहने के चलते वह छात्राओं की खेल प्रतिभा को भी संवारने का कार्य करेंगी। प्रधानाचार्या को सम्मानित करने वाले जीएमएएम इंटर कॉलेज के गेम टीचर दानिश मोहसिन ने कहा कि श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज की नवनियुक्त प्रधानाचार्या हमारे विभाग से आती हैं। हमें खेलों के दौरान उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है।
प्रधानाचार्या को सम्मानित करने वालों में जीएमएएम इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक दानिश मोहसिन, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता जय प्रकाश भारती, खेल शिक्षक बंशी बाजार इंटर कॉलेज सत्य प्रकाश के अलावा श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका प्रिया देवी व पुष्पा सिंह प्रमुख रही।
