यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद MLC election की रिक्त हुईं दो सीटों पर उपचुनाव by election की तिथि घोषित कर दी गई है। इन दोनों सीटों पर 29 मई को मतदान होगा और 29 मई को ही शाम को मतगणना होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 2 सदस्य बनवारी लाल का कार्यकाल 6 जुलाई 2028 तक था, जिनका 15 फरवरी 2023 को निधन हो गया। इनके अलावा राज्यपाल बनाए जाने के बाद लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक था।
अधिसूचना : 11 मई
नामांकन की अंतिम तिथि : 18 मई
नामांकन पत्रों की जांच : 19 मई
नाम वापसी की अंतिम तिथि : 22 मई
मतदान : 29 मई को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक
मतगणना : 29 मई को सायं 5 बजे से

