यूपी80 न्यूज, मऊ
रेलवे सुरक्षा बल RPF ने गुरुवार को दो टिकट दलालों Ticket touts को गिरफ्तार arrested किया। इन दलालों के नाम अफरोज जमाल और मो.सालीम है। ये दोनों रेलवे आरक्षित टिकट का अवैध कारोबार करते हुए जरूरतमंद लोगों को टिकट के वास्तविक मूल्य से 300 से 500 रुपए अधिक लेकर टिकट बेचते थे। दोनों टिकट दलाल मऊ के ही रहने वाले हैं।
रेलवे के अनुसार अभियुक्तों के पास से 10200 रुपए के टिकट व मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ 156/23 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा की जा रही है।
