यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
नाबालिग लड़़की से दुष्कर्म मामले Rape case में आरोपी सोनभद्र Sonbhadra के दुद्धी Duddhi से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड BJP MLA Ramdular Gond के खिलाफ अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कई तिथियों पर कोर्ट में हाजिर न होने पर रामदुलार के खिलाफ यह वारंट जारी किया गया है। अदालत ने विधायक रामदुलार को गिरफ्तार कर 23 जनवरी को कोर्ट में हाजिर कराने का सोनभद्र एसपी को आदेश दिया है।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में दी गई तहरीर में बताया था कि 4 नवंबर 2014 को शाम 7 बजे उसकी नाबालिग बहन रोते हुए आई और बताई कि प्रधान पति रामदुलार (वर्तमान में दुद्धी विधायक हैं) ने कई बार डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है।