यूपी80 न्यूज, बलिया
जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र में चौकिया मोड़ से मधुबन Madhuban और मधुबन से बेल्थरारोड Belthra Road की तरफ जाने वाले वाहन आज शुक्रवार सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक बाधित रहेंगे।
चूंकि थाना उभांव क्षेत्र अंतर्गत बेल्थरा रोड से किड़िहरापुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या 19बी किलोमीटर 33/4-5 (मधुबन ढाला) पर कार्य कराए जाने के दौरान कल दिनांक 20 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे क्रासिंग गेट बंद रहेगा, जिससे बड़े वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा।

अत: प्रशासन ने चौकिया मोड़ से मधुबन तथा मधुबन से बेल्थरा रोड की तरफ जाने वाले बड़े वाहन चालकों को सूचित किया है कि अपने वाहन को उक्त मार्ग पर सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक ना लेकर जाएं।
