बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं शुभम कुमार, 2015 की टॉपर टीना डाबी की बहन ने भी 15वीं रैंक हासिल की
यूपी80 न्यूज, कटियार/नई दिल्ली
बदलते दौर के साथ भारत भी तेजी से बदल रहा है। देश के उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर हर क्षेत्र में समाज के अंतिम पंक्ति से आने वाले मेधावी छात्र अपनी मेहनत के बल पर कीर्तिमान रच रहे हैं। पिछले साल हरियाणा के किसान (जाट) के बेटे और उत्तर प्रदेश की जौनपुर की पटेल समाज से आने वाली किसान की बेटी ने आईएएस की परीक्षा टॉप की तो इस बार बिहार के कटिहार के रहने वाले कुशवाहा समाज के बेटे शुभम कुमार ने देश की सबसे प्रतिष्ठित आईएएस की परीक्षा टॉप किया है। मजे की बात यह है कि 2015 में आईएएस की परीक्षा टॉप करने वाली दलित समाज की बेटी टीना डाबी की बहन रिचा डाबी ने भी यूपीएससी परीक्षा में टॉप 20 में स्थान बनाते हुए 15वीं रैंक हासिल की है।
कटिहार के कदवा प्रखंड के रहने वाले शुभम (24 वर्ष) ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा में 290वीं रैंक हासिल की थी। आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बी-टेक शुभम फिलहाल नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस फाइनेंशियल मैनेजमेंट पुणे में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता को दिया है। उनके पिता वेदानंद सिंह कुशवाहा बैंक मैनेजर हैं।
सिविल सेवा परीक्षा में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की जागृति अवस्थी बेटियों में टापर हैं। आगरा की अंकिता जैन तीसरे स्थान पर हैं। उनकी छोटी बहन वैशाली ने भी 21वीं रैंक हासिल की है।
कटिहार निवासी सामाजिक व्यक्ति एडवोकेट बीरचंद पटेल कहते हैं कि शुभम बचपन से ही पढ़ने में मेधावी थे। किसान परिवार से आने वाले शुभम की इस सफलता से कटिहार सहित पूरे बिहार को गर्व है।
पढ़ते रहिए www.up80.online IAS टॉपर प्रतिभा वर्मा ने मां के 40 साल पुराने सपने को पूरा किया