यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जय विज्ञान….जय संविधान….
तुम्हारी हर तकलीफों का
मैं मुकम्मल जवाब हूं ।।
कभी वक्त मिले तो मुझे पढ़ना
मैं भारत का संविधान हूं ।।।
संविधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल जनमत के संपादक नीरज भाई पटेल Neeraj Bhai Patel को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ में सम्मानित किया गया। नीरज भाई पटेल को रिटा. न्यायमूर्ति जस्टिस वीरेन्द्र यादव, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष विश्वनाथ, पूर्व जिला न्यायाधीश बी.डी. नकवी, सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती, पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा भागवत पटेल के हाथों संविधान की प्रति भेंट की गई।
इस अवसर पर लोकपाल आर.आर. जैसवार, अधीक्षण अभियंता एनके गौतम, फर्रुखाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञान प्रकाश जख्मी इत्यादि उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online सामाजिक योद्धा: मंत्री-सांसद से ज्यादा इन युवा चेहरों को सम्मान देता है समाज