यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बसों में अब 12 वर्ष तक के बच्चों को ‘हॉफ टिकट’ पर भी सीट मिलेगी। अब उसे कंडक्टर सीट से नहीं उठा सकता है। बच्चों को मां या परिजनों की गोद में बैठकर सफर नहीं करना पड़ेगा। परिवहन निगम ने इस मामले का संज्ञान लिया है।
इस समस्या को लेकर बीते एक वर्ष में परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर पर 500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। 75 फीसदी शिकायतें महिला यात्रियों ने दर्ज कराईं। हॉफ टिकट लेने वाले यात्रियों को अगर बस कंडक्टर सीट उपलब्ध नहीं कराता है तो टोल फ्री नंबर 1800-180-2877 पर बस नंबर और बस डिपो के नाम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसी प्राइवेट बस में हॉफ टिकट पर यात्री को सीट नहीं दी जाती है तो परिवहन विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-151 पर शिकायत दर्ज कराएं। बस कंडक्टरों की इस मनमानी को एमडी ने गंभीरता से लिया है।
एमडी ने सभी बस अड्डों के पूछताछ काउंटर पर इस संबंध में कंडक्टरों के लिए चेतावनी नोटिस चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। रोडवेज के मुख्य प्रधान प्रबन्धक संचालन सीडी पांडेय के मुताबिक आधा किराया देने वाले को भी कंडक्टर एक टिकट देता है, यानि यात्री को सीट उपलब्ध कराना है। हॉफ टिकट पर हर हॉल में सीट मिलेगी। कंडक्टरों को एडवाइजरी जारी कर दी गई है।