यूपी80 न्यूज, घोसी
घोसी Ghosi विधानसभा उपचुनाव का मतदान मंगलवार को सकुशल संपन्न हो गया। अंतिम समय में बारिश के बावजूद यहां पर 50.30 फीसदी मत डाले गए। मतदान के बाद दोनों दलों के आला नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी।
मतदाताओं ने सुबह से ही लाइन में लगकर उत्साह के साथ वोट डाला। मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 6:00 बजे तक चला। हालांकि, कई बूथों पर मुस्लिम मतदाताओं ने मतदान करने से रोके जाने को लेकर आरोप लगाया।
घोसी विधानसभा उपचुनाव में बसपा व कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी न उतारने पर यहां मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह और भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के बीच रहा।
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव के चंद महीने पहले तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। सपा उम्मीदवार के तौर पर उन्होंने मऊ जनपद की चर्चित सीट घोसी से चुनाव लड़ा एवं विधायक निर्वाचित हुए। लेकिन चुनाव के महज 15 महीने बाद ही दारा सिंह चौहान का सपा से मोहभंग हो गया और सपा से इस्तीफा से भाजपा में शामिल हो गए। दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद घोसी सीट


रिक्त हो गई, जिस पर 5 सितंबर को वोट डाले गए।