यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण Asim Arun के निर्देश पर छात्रों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाला Scholarship scam मामले में मथुरा Mathura जनपद के 71 निजी आईटीआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस बड़े घोटाला मामले में तत्कालीन विभागीय अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं।
जनपद मथुरा में वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक निजी आईटीआई शिक्षण संस्थानों में छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाले की शिकायत प्राप्त होने पर निदेशालय स्तर से गठित जांच समिति द्वारा स्थलीय एवं ऑनलाइन डाटा के आधार पर जांच की गई। निदेशालय की समिति द्वारा की गई जांच में गंभीर अनियमिततता एवं धनराशि का गबन होना पाया गया। जांच समिति ने डुप्लीकेट छात्रों, परीक्षा में न बैठने वाले छात्रों, स्वीकृति सीट से अधिक संख्या में छात्रों तथा मान्यता विहीन शिक्षण संस्थानों को चिन्हित करते हुए गहन विवेचना/परीक्षण के उपरांत कुल 22.99 करोड़ की धनराशि के घोटाले का मामला प्रकाश में आया था।
जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए 71 निजी आईटीआई शिक्षण संस्थानों तथा विभाग के उत्तरदायी जिला समाज कल्याण अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित करके इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है। वर्तमान में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा, कानपुर नगर द्वारा की जा रही है।
मथुरा जनपद के ही 13 अन्य शिक्षण संस्थानों ने निदेशालय के कूटरचित अभिलेख तैयार करके उच्च न्यायालय में अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से रिट याचिका योजित की गई थी। जांच में ये सभी 13 शिक्षण संस्थान दोषी पाए जाने पर इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा है कि आरोपी संस्थाओं से घोटाले की धनराशि वसूली जाएगी।
सख्त कार्यवाही की जाएगी: असीम अरुण

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण कहते हैं,
“ज़ीरो टॉलरन्स नीति पर सरकार कार्य कर रही है। घोटाले के आरोपी संस्थान और विभागीय अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। जाँच टीम द्वारा गहन परीक्षण के उपरांत मथुरा में मुक़दमा दर्ज कराया गया है।”
