यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी Power theft रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान को और सख्त बनाया जाएगा। पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज M Devraj ने बुधवार को मीरजापुर दौरा के दौरान अधिकारियों को बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए चलाए जा रहे ‘बिजली चोरी रोको अभियान’ को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलने एवं बिजली चोरी रोककर ही प्रदेश की बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है।
एम देवराज ने कहा कि विद्युत निगमों का घाटा लगातार बढ़ रहा है। वह एक लाख करोड़ से ज्यादा है। भारत सरकार ने नियम कड़े कर दिये हैं। बिजली आप तभी खरीद सकते हैं जब आप समय से मूल्य अदा करेंगे। 10 लाख उपभोक्ता नेवर पेड हैं प्रदेश में उसे कम करना है। मिर्जापुर में 10 लाख उपभोक्ता हैं। माईक्रो लेविल पर मानीटरिंग करिये तभी राजस्व बढ़ेगा। बिल सही हो। समय पर वितरण करिये। बिल गलत है तो जमा नहीं करेंगे। रीडिंग का सही बिल सबको मिले। यह अवर अभियन्ता, उपकेन्द्र अधिकारी और अधिशाषी अभियन्ता की जिम्मेदारी है।
पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि फर्जी बिलिंग न हो। बिल रिवीजन जहां ज्यादा हो उसको भी चेक करिये। ट्रांसफार्मर का रखरखाव ठीक से करिये। तेल की कमी न हो। ओवर लोडिंग न हो। नया कनेक्शन देने के पूर्व ओंवर लोडिंग न हो। यह सुनिश्चित करिये।
बड़े बकायेदारों के कटेंगे बिजली कनेक्शन:
एम देवराज ने कहा कि पिछले महीने 1400 ट्रांसफार्मर प्रतिदिन फूंक रहे थे अब यह संख्या आधे पर आ गई है। जो भी बड़े बकायेदार हैं उनकी बिजली काटिये। यदि बिजली का मूल्य नहीं वसूला जायेगा। तो बिजली व्यवस्था कैसे चलेगी। सभी लोग विद्युत निगमों को प्राफिट में लाने हेतु ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करें किसी की लापरवाही से ट्रांसफार्मर जलेगा तो उसी से वसूली होगी। ट्रांसफार्मर न जलें इसके लिये सावधानी बरतिये। बकायेदारों के कनेक्शन काटने पर बिना बकाया राशि जमा किये ही पुनः कनेक्शन जोड़ने के प्रकरण पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुये ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।