गांवों की सुधरेगी हालत, मजबूत होंगे गांववासी
नई दिल्ली, 24 फरवरी
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काम करने के तौर तरीकों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशंसक हो गए है। प्रदेश के मूलनिवासियों एवं किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी’ योजना की शुरूआत की है। पिछले दिनों नीति आयोग की बैठक में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस योजना की तारीफ की। माना जा रहा है कि इस योजना को पूरे देश में लागू किया जा सकता है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए सीएम बघेल की यह योजना पूरे देश को एक राह दिखाने की कोशिश की है। सीएम बघेल खुद इस योजना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के तेज तर्रार एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल को इस योजना की कमान सौंपी है। फिलहाल इसे राज्य की 1665 ग्राम पंचायतों में लागू किया जा रहा है एवं इसकी संचालन की जिम्मेदारी खुद ग्राम समितियां करेंगी।
अनोखी योजना है नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी:
सीएम बनते ही भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए नरवा (नाला), गरवा (पशु एवं गोठान), घुरवा (उर्वरक) एवं बाड़ी (बगीचा) के संरक्षण पर जोर दिया। इनके संरक्षण से भूजल सुधार, सिंचाई, कृषि, एवं पशुओं का उचित देखभाल सुनिश्चित हो सकेगी।
नरवा:
इसके तहत नालों एवं नहरों में चेक डेम का निर्माण किया जा रहा है। ताकि बारिश का पानी संरक्षित हो सके। इससे कृषि बेहतर होगी।
गरवा:
इसके तहत गांवों में पशुओं के लिए डे-केयर सेंटर का विकास किया जाएगा। यहां पर पशुओं को चारा-पानी मिलेगा।
घुरवा:
एक गड्ढा होता है, जहां पर पशुओं के गोबर इत्यादि इकट्ठा किया जाता है और उससे गोबर गैस एवं खाद बनाई जाएगी।
बाड़ी:
घर से लगा एक बगीचा है, जहां फल-फूल उगाई जा सके।
इस परियोजना में चरवाहों की नियुक्ति के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूहों को भी जोड़ा गया है। इसमें मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अनूप पटेल कहते हैं कि रमन सिंह सरकार में ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं खेती को नजरअंदाज किया गया था। भूपेश बघेल सरकार में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए यह एक सराहनीय प्रयास है। पूरे देश में ग्रामीण उत्थान के लिए इसे रोल मॉडल के तौर पर अपनाया जाना चाहिए।