यूपी80 न्यूज, आजमगढ़/नई दिल्ली
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी UPSC ) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा CSE 2022 का परिणाम जारी कर दिया। बिहार Bihar की बेटी इशिता किशोर Ishita Kishor ने यूपीएससी में ऑल इंडिया स्तर पर पहला रैंक हासिल की है। उसके बाद बिहार की बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया Garima Lohia ने दूसरा, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा रहीं। इस बार सिविल सेवा परीक्षा में बेटियों का दबदबा रहा। उधर, पूर्वांचल के आजमगढ़ Azamgarh जनपद के रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने 18 वां रैंक हासिल किया है।
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी कैटेगरी में चयनित हुए हैं।
टॉप 10 टॉपर्स की सूची:
1- इशिता किशोर
2- गरिमा लोहिया
3- उमा हरित एन
4-स्मृति मिश्रा
5- मयूर हजारिका
6- गहना नव्या जेम्स
7- वसीम अहमद भट
8- अनिरूद्ध यादव
9- कनिका गोयल
10-राहुल श्रीवास्तव
आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला का 18वां स्थान:
आजमगढ़ के अतरौलिया के महादेवपुर निवासी सिद्धार्थ शुक्ला Siddhartha Shukla पुत्र श्रीकांत शुक्ल ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है। फिलहाल वे असिस्टेंट कमांडेंट की ट्रेनिंग कर रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online IAS टॉपर प्रतिभा वर्मा ने मां के 40 साल पुराने सपने को साकार किया
