यूपी80 न्यूज, ग्वालियर
ग्वालियर चंबल संभाग के सभी 34 विधानसभा क्षेत्रों में 1400 किमी की लंबी पदयात्रा पूरी करने के बाद ओबीसी महासभा की ग्वालियर के फूलबाग चौराहा पर विशाल जनसभा के बाद संपन्न हुई। छतरी मंडी से शुरू हुयी पद यात्रा चावड़ी बाजार, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, पुराना हाई कोर्ट से होते हुये नदी गेट, शिंदे की छावनी से फूलबाग़ चौराहा में समापन हुआ।
महासभा के प्रवक्ता डा. अनूप पटेल ने कहा कि फूलबाग़ में आयोजित महासभा मे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कोर कमेंटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाह, वैभव लोधी, महेन्द्र लोधी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेन्द्र यादव, राकेश पटेल लोधी और प्रदीप चौरसिया ने महासभा को सम्बोधित किया। महासभा का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वजीत रातोनिया ने किया।
महासभा की मांग:
राष्ट्रीय प्रवक्ता डा अनूप पटेल ने बताया कि महासभा ने मांग किया कि देश मे जाति जनगणना अविलम्ब हो। संख्या के हिसाब से न्यायपालिका, विधायिका, नौकरियों और शिक्षा -संस्थानों मे ओबीसी को हिस्सेदारी है। मण्डल -महाजन की सभी सिफारिशें लागू हो।
डा. पटेल ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश मे ओबीसी 51% है, अतः पिछड़े वर्ग के लिये मध्य प्रदेश विधानसभा मे 125 सीटें आरक्षित की जाये। साथ ही प्रदेश मे संविदा शिक्षक वर्ग -3 के 881 ओबीसी अभ्यर्थी को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाये।
वही केंद्रीय स्तर पर सरकारी विभागों में ओबीसी के बैकलॉग पदों को तुरंत भरा जाये।
किसान कल्याण हेतु गठित स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं और एमएसपी कानून लागू करो। ओबीसी वर्ग में जबरन जोड़े गये किन्नर समुदाय (थर्ड जेंडर) को हटाया जाये।
सभी यूनिवर्सिटी में एडमिशन और फैकल्टी में ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित हो। शिक्षण संस्थानों में ओबीसी विद्यार्थियों को हॉस्टल अलॉटमेंट मे 27% आरक्षण दिया जाये।
महासभा ने ऐलान किया कि यदि मांगे पूरी नहीं हुयी तो भोपाल के साथ साथ दिल्ली मे विशाल आंदोलन किया जायेगा।