यूपी80 न्यूज, बलिया
“बलिया के बेल्थरारोड क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे सोनाडीह गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण हो। स्टेडियम के निर्माण से स्थानीय युवाओं को अपनी मेधा को तराशने में मदद मिलेगी।“ बरेली में आयोजित सब जूनियर बालिका स्टेट फुटबॉल चैम्पियनशिप में आजमगढ़ मंडल को विजेता बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली बेटियों ने बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर स्वागत के दौरान यह बात कही। एथलेटिक्स व फुटबॉल में लगातार बलिया का नाम रोशन कर रहीं ये बेटियां गुरुवार को कृषक एक्सप्रेस से बेल्थरारोड पहुंची। रेलवे स्टेशन पर मौजूद जिला फुटबाल एसोसिएशन के अरविंद सिंह की अगुवाई में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

बेल्थरारोड के सोनाडीह में खेल स्टेडियम का सपना देखने वाले कोच द्व्य द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से चैम्पियनशिप बनी खिलाड़ियों का बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अरविंद सिंह की अगुवाई में बलिया की बेटियों का जोरदार स्वागत किया गया। टीम की कप्तान पूनम उर्फ गोल्डी ने बताया कि कोच प्रेमचंद यादव, जो उनके पिता भी हैं के दिए गए कड़े प्रशिक्षण की देन है कि हम इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हो सके।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उप्र फुटबॉल संघ के समन्वय से बरेली में 16 से 23 अगस्त तक सब जूनियर बालिका स्टेट फुटबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप में आजमगढ़ मंडल की टीम में बेल्थरारोड के सोनाडीह की एक दर्जन खिलाड़ी शामिल हुई थीं। इन खिलाड़ियों ने चैम्पियनशिप के दौरान जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। आजमगढ़ मंडल की टीम ने लीग मैच में मेजबान बरेली को 6-0, अयोध्या को 11-0, प्रयागराज को 7-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल का रास्ता तय किया। फाइनल में आजमगढ़ व वाराणसी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ तथा खेल ट्राइ ब्रेकर तक जा पहुंचा। ट्राइ ब्रेकर में आजमगढ़ का पलड़ा भारी रहा तथा उसने वाराणसी को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर दिया। टीम के इस पूरे प्रदर्शन में कोच रामप्रकाश यादव व प्रेमचंद यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इन बेटियों ने किया कमाल:
चैम्पियनशिप में बेल्थरारोड (सोनाडीह) की पूनम यादव गोल्डी ने सबसे ज्यादा 12 गोल किया। उसके अलावा सलोनी राजभर ने 7, नीति कुमारी 7, सुनयना 4, सुधा 3, गीता व नेहा ने 2-2 गोल किया। टीम में श्वेता, सलोनी प्रजापति, सलोनी शर्मा (गोलकीपर), छोटी, अंजलि, किंजल, निशा शर्मा व मंजू शामिल रहीं। टीम मैनेजर संगीता यादव रहीं।

