यूपी 80 न्यूज़, बलिया
“सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं से कोई वंचित नहीं रहेगा।” बलिया जनपद के बेल्थरारोड में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने यह विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मोदी जी की गारंटी है। महिला आरक्षण से आधी आबादी का यह वर्ग और मजबूत होगा। इस दौरान उन्होंने गोदभराई एवं अन्नप्राशन संस्कार भी सम्पन्न कराया। इस दौरान राज्य मंत्री ने आयुष्मान कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
बेल्थरारोड के पड़री व अतरौल गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने महिला आरक्षण पर प्रसन्नता जताई। कहा कि इससे आधी आबादी को उसका अधिकार मिलेगा। कहा कि मोदी जी व योगी जी की डबल इंजन सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, असहाय व वंचित तबके के लोगों को लाभान्वित कर उनका जीवन स्तर में सुधारने का कार्य कर रही है। उन्होंने सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर में काफी बदलाव आया है। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य ही जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा कर वंचित लाभार्थियों को इससे लाभान्वित करना है।
भाजपा नेता छट्ठू राम ने कहा कि कोरोना के चलते जहां दूसरे देशों में खाद्यान्न को लेकर तमाम प्रकार के संकट हैं वहीं भारत में गरीब लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरण हो रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर इसकी सार्थकता को बढ़ाएं और विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ लें।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान आलम व सुमेर सिंह, कैप्टन गुलाब वर्मा, प्रमोद सिंह, गोलू सिंह सहित आसपास के ग्रामीण लोग उपस्थित थे।