2018 में चोट लगने के बावजूद हिम्मत नहीं हारे रामबाबू
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रहने वाले रामबाबू कल तक मनरेगा के तहत मजदूरी करते थे, लेकिन आज उनकी मेहनत एवं लगन से पूरा देश उन्हें आदर्श के तौर पर देख रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में रामबाबू ने नया कीर्तिमान रचा है। उन्होंने 35 किलोमीटर की वॉक रेस 2 घंटे 36 मिनट और 34 सेकंड में पूरी करके नया नेशनल रिकॉर्ड बनाकर उत्तर प्रदेश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है।
रामबाबू की निगाह अब अंतरराष्ट्रीय इवेंट पर है। वर्ष 2018 में चोट लगने के कारण रामबाबू ने दौड़ना बंद कर दिया था, लेकिन बाद में स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्होंने रेस वॉकिंग शुरू की। रामबाबू पिछले साल वारंगल में हुई राष्ट्रीय ओपन चौंपियनशिप में 2:46:31:00 घंटे के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ विजेता थे। इसके बाद इस साल रांची में हुई राष्ट्रीय रेस वॉकिंग चौंपियनशिप में 2:41:30 में रेस पूरी की थी। इस रेस में जुनैद खान ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस बार रामबाबू ने जुनैद खान के रिकॉर्ड को तोड़कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है।
वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा है,
“जीतेगा वही जो संघर्ष करेगा। उत्तर प्रदेश के मनरेगा मजदूर रामबाबू ने नेशनल गेम्स मे गोल्ड मेडल जीत लिया। 35 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता में सबको पछाड़ दिया। सोनभद्र का ये सितारा राष्ट्रीय फलक पर अपनी छाप छोड़ गया। कड़ी मेहनत, जज्बा और जुनून किसी मजदूर को भी हीरो बना सकता है। अभिनंदन”