ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर नहीं मिलेगी तैनाती
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“यदि आप तबादला Transfer से डरकर पदोन्नति Promotion लेने से इंकार करते हैं तो भविष्य में आपके पदोन्नति के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे और आपको महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती भी नहीं मिलेगी।“ मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा CS Durga Shankar Mishra ने गुरुवार को इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किया है।
मुख्य सचिव द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत तबादले के डर से पदोन्नति लेने से इंकार करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को भविष्य में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती नहीं की जाएगी। इसके अलावा पदोन्नति के सारे रास्ते भी बंद हो जाएंगे एवं ऐसे कर्मचारियों से शपथ-पत्र भी लिया जाएगा कि वे भविष्य में पदोन्नति की मांग नहीं करेंगे।

दरअसल, शासन के संज्ञान में आया है कि तबादले के डर से कई अधिकारी व कर्मचारी पदोन्नति लेने से इंकार कर देते हैं। लेकिन बाद में अपनी सुविधा के अनुसार पदोन्नति की मांग करते हैं। कर्मचारियों के इस तरह के रवैये पर रोक लगाने के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने यह दिशा-निर्देश जारी किया है। ऐसे कर्मचारियों को भविष्य में होने वाली पदोन्नति के लिए पात्रता की सूची में भी शामिल नहीं किया जाएगा।
