यूपी80 न्यूज, लखनऊ/नई दिल्ली
बेंगलुरु में विपक्षी दलों के महाजुटान के जवाब में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की 38 पार्टियां आज नई दिल्ली में इकट्ठी हो रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि हमारे 38 सहयोगियों ने मंगलवार को होने वाली एनडीए बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। उधर, माना जा रहा है कि बेंगलुरु में आज की बैठक में नीतीश कुमार को इस महागठबंधन का संयोजक घोषित किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल कमेरावादी की प्रमुख कृष्णा पटेल, अंबेडकर नगर से सपा के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा व रामअचल राजभर, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय भी विपक्षी की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं।
सोनिया गांधी व शरद पवार भी बैठक में पहुंचे:
बेंगलुरु में आयोजित होने वाली विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पहुंची। इनके अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ मंगलवार को बेंगलुरु पहुंचे।
नई दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन:
उधर, विपक्षी महाजुटान के जवाब में एनडीए में शामिल 38 दलों के प्रमुख नई दिल्ली स्थित अशोका होटल में एकजुट होंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश से भाजपा के अलावा अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर व निषाद पार्टी के सुप्रीमो डॉ.संजय निषाद शामिल होंगे। बैठक में बिहार से पशुपति कुमार पारस, जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी, उपेंद्र कुशवाहा के भी शामिल होने की चर्चा है।