यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ Azamgarh पुलिस अधीक्ष अनुराग आर्य SP Anurag Arya ने लूट के तीन मामलों में फरार चल रहे 10 बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनमें बलिया जनपद के बेल्थरारोड के भीमपुरा थाना क्षेत्र का बदमाश भी शामिल है। इन बदमाशों का गिरोह आजमगढ़, मऊ व बलिया में फैला हुआ है।
नगर कोतवाली के रोडवेज के करीब वी-मार्ट के पास तीन जुलाई की दोपहर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी से 711911 रुपये की लूट मामले में पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में वांछित अभियुक्त विनोद पासी निवासी हटवा थाना मेंहनगर फरार चल रहा है। एसपी ने विनोद पासी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। उसके विरुद्ध गम्भीरपुर थाना में भी मामला दर्ज है।
साथ ही, मेंहनगर थाना क्षेत्र में 2019 में हुई हत्या के मामले में 21 फरवरी 2023 को गवाह की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने वाले चार वांछित अभियुक्तों पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया है। इस मामले में अभियुक्त अनिल यादव, बेलास यादव, कमलेश यादव व दिनेश यादव उर्फ गोलू निवासी मालपार फरार चल रहे हैं।
इसके अलावा रानी की सराय थानाक्षेत्र के बेलईसा से दो जून को उड़ान कम्पनी सेमरहा से रुपये लेकर जा रहे कर्मचारी से लूट हुई थी। मामले में वांछित पांच अभियुक्तों पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है। इनमें अजय यादव, विजय कुमार निवासी क्यामपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ, दुर्गेश यादव निवासी कुशहा ब्राम्हण थाना भीमपुरा जनपद बलिया, अभिमन्यु यादव उर्फ जोगेन्द्र यादव निवासी जमीन कपारगढ़ थाना जीयनपुर व विजय चौहान निवासी भरौली थाना जीयनपुर पर इनाम घोषित किया गया है। इनके विरुद्ध रानी की सराय, सिधारी, जहानागंज व जनपद मऊ के रानीपुर में भी मामले दर्ज हैं।