यूपी80 न्यूज, गाजीपुर/ लखनऊ
सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भारतीय कुर्मी महासभा ने बड़ा अभियान शुरू किया है। महासभा के आह्वान पर पूरे प्रदेश में अब तक 450 से ज्यादा मृत्यु भोज उत्सव का बहिष्कार किया जा चुका है। इनमें से इलाहाबाद जनपद में 75 और प्रतापगढ़ में 55 मृत्यु भोज उत्सव का बहिष्कार किया गया।
यदि समाज के किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक प्रताड़ित किया जाएगा तो भारतीय कुर्मी महासभा राष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाएगी: डॉ.हरिश्चंद्र पटेल
कुर्मी महासभा Kurmi Mahasabha के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.हरिश्चंद्र पटेल Dr Harishchandra Patel ने संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान करते हुए कि आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मार्गदर्शन करने एवं समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने का अनुरोध किया। उन्होंने समाज में व्याप्त समस्याओं को आपसी भाईचारे के साथ बैठक के माध्यम से निदान करने का निर्देश दिया तथा यह भी कहा कि यदि समाज के किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक प्रताड़ित किया जाएगा तो भारतीय कुर्मी महासभा पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए तथा संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर ज्ञापन देकर आम जनमानस की आवाज उठाने का कार्य अवश्य करती रहेगी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र पटेल ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास, पाखंडवाद एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ करारा प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय कुर्मी महासभा ने पूरे प्रदेश में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ रखा है।
गाजीपुर में हुआ संगठन का विस्तार:
गाजीपुर जनपद के बुजुरगा रोड, मिरनापुर में संजीव पटेल के प्रतिष्ठान पर भारतीय कुर्मी महासभा की जिला इकाई गाजीपुर की संगठन विस्तार बैठक जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पटेल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र पटेल एवं मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र पटेल तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रयागराज के युवा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट रामकिशोर पटेल ने किया।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: उपस्थित नहीं हुए उपजिलाधिकारी, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष नाराज
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरिश्चंद्र पटेल के निर्देशानुसार गाजीपुर जिला इकाई को भंग करते हुए नए सिरे से गठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से संजीव पटेल को जिला अध्यक्ष, जयप्रकाश पटेल को जिला महासचिव, योगेंद्र पटेल को जिला उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश पटेल को जिला उपाध्यक्ष एवं शिवानंद पटेल को जिला संरक्षक मनोनीत किया गया।