यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्वांचल के तीन जिलों में साल के पहले दिन ही विभिन्न अपराधों में संलिप्त 77 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने विंध्याचल मंडल के मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 430 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 42 अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही एवं एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कुल 7.50 किग्रा गांजा अनुमानित कीमत 2 लाख 45 हजार व 30.20 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत 6 लाख 40 हजार बरामद करते हुए कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
विभिन्न अपराधों में 13 गैंग का पंजीकरण किया गया एवं 5 अभियुक्तों के विरुद्ध माफिया और 23 अभियुक्तों की हिस्ट्री शीट खोली गई।
पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 बंदूक, एक एसबीएमएल (कंट्रीमेड), एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा विभिन्न अपराधों में 13 गैंग का पंजीकरण किया गया एवं 5 अभियुक्तों के विरुद्ध माफिया और 23 अभियुक्तों की हिस्ट्री शीट खोली गई।
विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों में नववर्ष के प्रथम दिन कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखी गई। गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत कुल 20 अभियोग पंजीकृत हुए, जिसमें 77 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गुंडा एक्ट की कार्यवाही के क्रम में कुल 74 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस प्रकार विंध्याचल मंडल में 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यज: पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: Azamgarh गगन यादव को सैल्यूट करना महंगा पड़ा, निलंबित हुए सब इंस्पेक्टर